अमेरिका ने दिखाए तेवर तो घबराया पाकिस्तान, भारत का नाम लेकर मिसाइल कार्यक्रम पर देने लगा सफाई

इस्लामाबाद। पाकिस्तान का जिक्र हो और कोई विवाद ना हो ऐसा हो नहीं सकता। नया विवाद पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर हुआ है। हाल ही में पाकिस्तान के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम की अमेरिका ने आलोचना की थी। अब अमेरिका के बयान पर पाकिस्तान का जवाब आया है।

पाक ने अमेरिका के दावों पर एतराज जताते हुए उसे खारिज कर दिया और इसे तर्कहीन बताया। दरअसल, अमेरिका ने कहा था कि पाक ने ऐसी मिसाइल बनाई है, जिसकी जद में अमेरिका भी हो सकता है।अमेरिका के आरोपों के बाद पाकिस्तान ने कहा कि ये सब अनर्गल आरोप है। पड़ोसी मुल्क ने कहा कि एक बड़े गैर नाटो देश के विरुद्ध ऐसे आरोप दोनों के रिश्ते खराब कर सकते हैं।

Spread the word