श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा का राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
कोरबा 21 दिसम्बर। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ से संबद्धता प्राप्त अग्रवाल सभा द्वारा संचालित श्री अग्रसेनकन्या महाविद्यालय कोरबा का राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष सात दिवसीय शिविर शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय ग्राम केराकछार में 16 दिसंबर को संपन्न हुआ शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविकाओं ने परियोजना कार्य में शाला परिसर की साफ सफाई पंचायत भवन की सफाई चालक परिसर में लगी नाली की साफ-सफाई शाला परिसर के दीवार को रंग रोगन मध्यान भोजन किचन की रंग रोगन पुताई का कार्य नारा लेखन कार्य किया गया।
बौद्धिक परिचर्चा में विभिन्न गोष्ठियों का आयोजन किया गया एवं विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञ द्वारा बौद्धिक परिचर्चा की गई व्यक्तित्व विकास जीवन जीने की कला स्वच्छता में युवा मेरा युवा भारत के लिए युवा डिजिटल आक्षरता के लिए युवा राष्ट्रीय सेवा योजना में युवाओं की भूमिका नशा मुक्ति, कैरियर गाइडेंस, जल संरक्षण, योग का महत्व, भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं की भूमिका भारत दर्शन एक अद्भुत दर्शन, डिजिटल मार्केटिंग, पर्यावरण संवर्धन, वृक्षारोपण का महत्व, स्वामी विवेकानंद के प्रेरक प्रसंग, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के प्रेरक प्रसंग आदि पर चर्चा की गई रात्रि समय सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने दहेज प्रथा नशा मुक्ति भ्रूण हत्या आदि पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया एवं ददरिया करमा नृत्य पंथी नृत्य एवं सुआ नृत्य के माध्यम से गांव वालों के बीच जगराता अभियान चलाया कार्यक्रम में गांव वालों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गांव के बच्चों ने नवीन नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम के समापन में सुनील जैन अध्यक्ष श्री अग्रसेन शिक्षण समिति कोरबा गौ सेवा समिति के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार झा ग्राम केराकछार के सरपंच श्री गुप्ता सिंह राठिया शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती रेवती राठौर प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती ममता राठौर एवं शाला के समस्त स्टाफ उपस्थित थे मंच पर उपस्थित अतिथियों ने छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शिविर के समापन की घोषणा की।