सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल की थीम पर मनाया गया सुषासन दिवस

कोरबा 19 दिसम्बर। सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहालके तहत कलेक्टर श्री अजीत वसंत निर्देषन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेष कुमार नाग के मार्गदर्षन मेंजनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत केराकछार में मनरेगा के तहत् निर्मित अमृत सरोवर स्थल में सुशासन दिवस मनाया गया।

जिसमे जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं बिहान से जुड़ी महिलाएं शामिल हुई। इस अवसर पर बिहान के दीदीयों द्वारा सुषासन का संकल्प चक्र रंगोली द्वारा तैयार किया गया।

कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत कोरबा द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को विगत एक वर्ष में षासन की जनहितकारी योजनाओं की उपलब्धियां एवं आगामी कार्ययोजना/विजन की जानकारी दी गई। ताकि जनसामान्य शासन की योजनाओं का लाभ ले सकें।

Spread the word