कोरबा। एसईके एमसी गेवरा की आईआर बैठक में लंबित मामलों सहित गांधी उद्यान जिम खोलने के मुद्दे पर चर्चा की गई। गेवरा कालोनी स्थित गांधी उद्यान में जिम खोलने की मांग पूर्व में कार्यकर्ताओं द्वारा की गई थी। अधिकारियों ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है और जिम खोलने को लेकर आपस में विचार विमर्श करने के बाद प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। बुधवारी बाजार के निकट शौचालय का निर्माण एवं स्वागत द्वार भी लगाया जाएगा। इसका भी प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। प्रोजेक्ट के कार्यकर्ताओं ने इन्सेंट्यिु के मामले को जोर शोर से उठाया और कहा कि महीने में 20 दिन हाजिरी वालों को ही इन्सेंट्यि मिलता है। हाजिरी को 15 दिन किया जाए। इसी तरह आवासों के बिजली व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। आवासों में दुर्घटना न हो इसके लिए समूचित व्यवस्था की बात कही। बैठक में गोपाल यादव, डीके मिश्रा, विकास शुक्ला, छंदराम राठौर, एमपी सिंह, जीवराखन चंद्रा, सीताराम साहू, हरनाम सिंह, मधुर सिंह, धरम सिंह ने और भी कई मुद्दों को प्रबंधन के सामने रखा।

Spread the word