हाथी-मानव द्वंद्व प्रबंधन पर वन विभाग का जन जागरूकता अभियान आयोजित
कोरबा 17 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग वनमंडल कटघोरा अंतर्गत वनमण्डलाधिकारी कटघोरा के निर्देशानुसार साप्ताहिक हाट-बाजार में छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच कुटेशर नंगोई के द्वारा नुक्कड़,नाटक,नृत्य एवं संगीत के माध्यम से हाथी मानव द्वंद्व प्रबंधन हेतु जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कटघोरा वनमण्डल अंतर्गत 15 दिसंबर को साप्ताहिक बाजार मड़ई एवं कोरबी तथा 16 दिसंबर को ग्राम पंचायत घूंचपुर एवं ग्राम चोटिया बाजार में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाए रखने, हाथियों से पर्याप्त सावधानी बरतने, हाथी के आने की सूचना तत्काल वन विभाग को देने, हाथी की उपस्थिति में जंगल नहीं जाने, हाथियों को देखने जंगल नहीं जाने, हाथियों के साथ फोटो व सेल्फी नहीं लेने, वन विभाग और ग्रामीण संगठित होकर हाथियों को जंगल तरफ ही रोकने, हाथियों की उपस्थिति में साप्ताहिक बाजारों से रात्रि होने के पूर्व अपने घर पहुंच जाने, संपत्ति हानि की भरपाई हो जाने किंतु जनहानि की भरपाई किसी के द्वारा नहीं कर पाने आदि संदेश दिया गया। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय वन अमला, हाथी मित्र दल सदस्य एवं भारी जनसंख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।