छत्तीसगढ़: 27 आईएएस के खिलाफ जांच, 24 आईएफएस की भी हुई है शिकायत

रायपुर 16 दिसम्बर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा में आज बताया कि 2019 से लेकर अब तक ईओडब्लू, एसीबी, और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा 27 आईएएस अधिकारियों के खिलाफ 11 अपराध, 1 प्रारंभिक जांच और 31 शिकायतें पंजीबद्ध की गई हैं, जिन पर जांच की जा रही है। वहीं, 24 आईएफएस अधिकारियों के खिलाफ भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, लेकिन केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच के बारे में राज्य सरकार के पास कोई जानकारी नहीं है।

विधायक धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री से पूछा था कि राज्य में कितने आईएएस और आईएफएस अधिकारी के खिलाफ जांच चल रही है और उन पर क्या कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इन शिकायतों पर

Spread the word