युवा मोर्चा उपाध्यक्ष के कार्यालय का उद्घाटन किया नरेन्द्र ने
कोरबा 14 दिसम्बर। वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बरपारा में भाजयूमो नेता दिनु यादव के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी। इसके बाद श्री देवांगन सुभाष ब्लॉक कोरबा पहुंचे थे, जहां आयोजित भाजयूमो नेता अनूप के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए और वर वधू को आशीर्वाद प्रदान कर सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी।
इसी तरह वे गेवरा बस्ती में बाँकीमोंगरा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रमेशवर के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए और विधिवत पूजा अर्चना कर बतौर मुख्य अतिथि कार्यालय का उद्घाटन किया। श्री देवांगन इसके बाद ढेलवाडीह में खडिया जी के यहाँ दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और दिवंगत आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना कर शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया।