मितानिन संघः प्रोत्साहन राशि के लिए होगा बीएमओ कार्यालय का घेराव

कोरबा 09 दिसम्बर। मितानिन संघ पाली ब्लॉक और कोरबा ब्लॉक के मितानिनों की बैठक किया गया तीन माह सितंबर अक्टूबर नवंबर की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से नाराज मितानिनों ने बैठक कर बीएमओ ऑफिस की घेराव करने की तैयारी की जा रही है साथी ही मितानिन अपने परिवार की रोजी-रोटी के लिए दिक्कतों व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है घेराव कर बीएमओ अधिकारी को प्रोत्साहन राशि दिलाये जाने के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा बैठक में तय किया गया ।

गौरवतलब है कि मितानिन स्वास्थ्य संबंधित को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में मितानिन जन सेवा देकर आमजनों को राहत पहुंचने के कार्य में लगी हुई है लेकिन मितानिनों की मासिक प्रोत्साहन राशि प्रति माह भुगतान करने में खंड स्वास्थ्य विभाग पाली के अधिकारी के द्वारा भुगतान करने में विलंब किया जा रहा है मितानिनों में नाराजगी व भारी आक्रोश व्याप्त है आज पाली ब्लॉक में बैठक कर बीएमओ ऑफिस की घेराव करने के निर्णय लिया गया और बीएमओ अधिकारी को प्रोत्साहन राशि त्वरित भुगतान करने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे बता दे कि मितानिनों के परिवार रोजी रोटी की गुंजाइश इसी प्रोत्साहन राशि से उनकी राशन पानी चूल्हा चौका चलती है प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के कारण मितानिनो ने अपने परिवार की दैनिक जीवन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पाली ब्लॉक, कोरबा ब्लॉक के मितानिनों के अध्यक्ष अनुसूईया राठौर व कविता राठौर ने जानकारी दिया कि पिछले सितंबर अक्टूबर नवंबर तीन महीने का प्रोत्साहन राशि देने के नाम पर बीएमओ अधिकारी के द्वारा गोल-मोल व गुमराह जवाब देते हुए प्रोत्साहन राशि को रोक दिया गया है उन्होंने आगे कहा कि जिम्मेदारी दायित्व के साथ मितानिन लोगों की सेवा के लिए अपने कार्य को निभा रही है लेकिन उनकी प्रोत्साहन राशि को तीन-तीन महीने रोकने के कारण परिवार की दैनिक जीवन में भारी गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है अनुसूईया, कविता ने कहां बीएमओ अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के साथ ही गुरुवार को जिलेभर का स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओ) को भी ज्ञापन सौपने बैठक में तय किया गया है।

Spread the word