चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर आभूषण व नगदी रकम किया पार

कोरबा 09 दिसम्बर। अगर आप अपने किसी काम से घर सूना छोडकर बाहर जा रहे हैं तो सावधान रहें। क्योंकि आसपास में चोरों की गैंग इस तरह की सूचनाएं जुटाती रहती है कि कौन कहां जा रहा है और उनके अनुपस्थिति में मौके से क्या कुछ मिल सकता है। गोपालपुर में एक संपन्न परिवार को इस चक्कर में लाखों की चपत लग गई। चोरों ने बड़ी मात्रा में आभूषण और नगदी रकम यहां से पार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्व सीएसईबी कर्मी के द्वारा गोपालपुर मुख्य मार्ग पर आलीशान मकान बनाया गया है जिसमें उनका परिवार निवासरत है। उनका बेटा खेती-बाड़ी संभालता है जबकि बहू सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। इन दिनों धान का सीजन चल रहा है ऐसे में किसान परिवारों की व्यस्तता कुछ ज्यादा है। हरदीबाजार क्षेत्र के सिल्ली बोइदा में धनेंद्र सिंह की अच्छी-खासी खेती है। इस बार उनके खेत में बेहतर पैदावार हुई। धनेंद्र ने बताया कि उनका पूरा परिवार धान की मिसाई के लिए शुक्रवार को सिल्ली बोइदा गया हुआ था। वहां दो दिन व्यतीत किए और कामकाज कराया। रविवार को उनका गोपालपुर लौटना हुआ। रास्ते में उनके पास पड़ोसी का कॉल आया जिसमें बताया गया कि घर पर चोरी हो गई है। घर पहुंचकर धनेंद्र ने भीतर का जायजा लिया तो दंग रह गए। बाहर का ताला तोडने के साथ चोरों ने घटना को अंजाम दिया। विभिन्न सामान रखने के लिए पांच आलमारी कमरे में मौजूद थी जिनमें से तीन को तोडकर चोरों ने हजारों की नगद रकम, तीन हार, कंगल, मंगलसूत्र, पायल, झुमके, चेन समेत कई आभूषण पार कर दिए। हैरानी की बात यह है कि मकान में दो और आलमारी थी जिन्हें चोरों ने हाथ नहीं लगाया। उनमें अधिकांशतः कपड़े रखे हुए थे। धनेंद्र ने मामले की जानकारी दर्री पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम पहुंचकर यहां का जायजा लिया। चोरी गए सामानों की सूची पुलिस को उपलब्ध कराई गई है। मामले में कई अहम जानकारी जुटाने का काम जारी है। पुलिस के द्वारा चोरी का प्रकरण दर्ज करने के साथ आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Spread the word