पंचायत चुनावः नाग रिटर्निंग ऑफिसर, अनुपम और जूली सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त


कोरबा 09 दिसम्बर। आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारी शुरू हो गई है। कोरबा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से 12 तक में जिला सदस्य निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति कर दी है।

जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग को रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। वे संपूर्ण क्षेत्र क्रमांक 1 से 12 के लिए रिटर्निग ऑफिसर होंगे। इसी तरह जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से 6 के लिए डिप्टी कलेक्टर अनुपम तिवारी और क्षेत्र क्रमांक 7 से 12 के लिए उप संचालक जिला पंचायत जूली तिर्की को सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया है।

Spread the word