एनटीपीसी के विरुद्ध भड़का आक्रोश, ग्रामीणों ने राखड़ डेम में प्रदर्शन कर कराया काम बंद
कोरबा 07 दिसम्बर। कोरबा जिले में संचालित एनटीपीस के धनरास स्थित राखड़ डेम में ग्रामीणों ने शुक्रवार को काम बन्द करा दिया। राखड़ डेम से परिवहन कर रहे लगभग 200 वाहनों के पहिये थमे रहे। लगभग 3 घंटे तक प्रदर्शन जारी रहा। युवा कांग्रेस की अगुवाई में यह प्रदर्शन किया गया, ग्रामीणों ने प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए एनटीपीसी को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
धूल-डस्ट से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग रखी। कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन लंबे समय से लोगों के सामाजिक और आर्थिक हितों को लेकर लापरवाही बरत रहा है। प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगारों को एनटीपीसी न रोजगार दे रहा है और ना ही फसलों की बर्बादी पर मुआवजा दे रहा है, साथ ही उनके जल स्रोत से लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इन तमाम मुद्दों कों लेकर ग्रामीणों ने एनटीपीसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध किया। मौके पर कटघोरा पुलिस, दर्री तहसीलदार व एनटीपीसी के प्रबंधक मौजूद रहे। तहसीलदार एमएस राठिया ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आगामी 18 दिसम्बर को एनटीपीसी में कार्य कर रहे विभिन्न कम्पनियों की बैठक रखी जाएगी और ग्रामीणों की मांगों का निराकरण किया जाएगा।