देवांगन समाज की संस्था से निष्काषित किए गए कई पदाधिकारी व सदस्य

समाज विरोधी गतिविधि में शामिल होने वाले विघटनकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही

कोरबा 07 दिसम्बर। संस्था प्रदेश देवांगन कल्याण समाज 2338 के द्वारा विशेष आमसभा का आयोजन 1 दिसम्बर 2024 को राजधानी रायपुर में आयोजित हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय पारित किए गये।

माँ परमेश्वरी भवन, सत्यम विहार कॉलोनी, रायपुर में सम्पन्न हुई बैठक में समाज का नया संगठन के निर्माण पर और समाज के विघटन से जनता के बीच आक्रोश का माहौल था। हर किसी के जुबान पर समाज की एकता को खंडित करने वालों के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। सभी ने एक स्वर में समाज विरोधी गतिविधि में शामिल होने वाले विघटनकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई। उपस्थित जिला अध्यक्षों, संरक्षकगणो, सलाहकार मंडल और आमजनों से इस विषय में विस्तार से सलाह लिया गया। उसके पश्चात सभी की इच्छा अनुरूप प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन के द्वारा प्रस्ताव लाया गया कि समाज के नियमों का पालन न करने वाले, समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले और समाज की एकता और अखंडता को खंडित करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हो।

इस विषय पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि प्रदेश देवांगन कल्याण समाज 2338 के पदाधिकारी परस देवांगन सचिव, वेदलाल देवांगन कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष मनोज देवांगन, चम्पालाल देवांगन संयुक्त सचिव हरीश देवांगन धमतरी संयुक्त सचिव, श्रीमती रेणु देवांगन कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती मोहिनी देवांगन, शरद कुमार देवांगन, आनंद देवांगन, राकेश देवांगन, होरिलाल देवांगन और अमरनाथ देवांगन को समाज के नियमों का पालन न करने एवं समाज को विखंडित करने में सहयोग करने तथा संस्था के सदस्यों में जलाल देवांगन, रामगोपाल देवांगन धमतरी, महेश देवांगन रायपुर, धनेश देवांगन खरोरा, अमृत लाल देवांगन चारामा एवं गजेंद्र देवांगन सदस्य, ओमप्रकाश देवांगन को आदतन पूर्व में भी इनके द्वारा किए गए कृत्यों को देखते हुए इन सभी पदाधिकारियों को संस्था और समाज के द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन नहीं करने, संस्था और समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने, संस्था और संस्था प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के सदस्य होते हुए समानान्तर संगठन के निर्माण में सहयोग प्रदान कर समाज की एकता और अखंडता को खंडित करने के आरोप सिद्ध होने पर इन सभी को पद मुक्त कर संस्था प्रदेश देवांगन कल्याण समाज 2338 से सदस्यता समाप्त किया गया। ये सभी संस्था प्रदेश. देवांगन कल्याण समाज 2338 को मानने वाले और जो संस्था के निर्वाचन में हिस्सा लिए ऐसे संगठन प्रदेश, जिला, राज, ब्लॉक, मंडल और ग्राम इकाई का किसी भी पद में 6 वर्षों तक सुशोभित नहीं हो पाएंगे न ही निर्वाचन में भाग ले पाएंगे और न ही इन्हें किसी कार्यक्रम में शामिल किया जाऐगा।

विशेष आमसभा में हजारों लोगों की उपस्थिति में सर्व सहमति से निम्नलिखित प्रस्ताव भी पारित किए गएः-
रिक्त हुए 12 पदों पर नये पदाधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें शपथ दिलाया गया जिनमें मुकेश देवांगन परपोडी (महासचिव), कोषाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद देवांगन रायपुर, उपाध्यक्ष श्रीमती रूखमणी देवांगन लाखे नगर रायपुर एवं बलराम प्रसाद देवांगन बिलासपुर, संयुक्त सचिव श्रीमती हर्षा देवांगन बालोद, दिलीप देवांगन धमतरी, कार्यकारिणी में श्रीमती रोशनी देवांगन, नरसिंग देवांगन, संदीप देवांगन, शांति लाल देवांगन, सोहन लाल देवांगन, श्रीमती रामेश्वरी देवांगन शामिल हैं।
अब से पूरे प्रदेश के हर जिला, सभी राज, ब्लॉक, मंडल ग्राम इकाई में एक प्रदेश-एक नियम का प्रस्ताव पास किया गया।
वर्ष में एक बार महासभा का आयोजन किया जाऐगा जिसमें प्रदेश में प्राप्त समस्त सामाजिक प्रकरण का निराकरण किया जाएगा।

इस वर्ष 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सामाजिक बन्धुओं का सम्मान किया गया जाएगा।
समाज सम्बंधित समस्त विवादों का निराकरण समाज में ही किया जाएगा न्ययालय या अन्य रास्ता अपनाने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाएगा।
फर्म एवं सोसायटी में संस्था प्रदेश देवांगन कल्याण समाज 2338 का जो नियमावली है, उस नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव पारित किया गया।
पूर्व में भी सामाजिक नियमावली बनाया गया है, उन पर पुनः विचार कर संशोधन किया जाएगा।

Spread the word