खेल से टीम वर्क और अनुशासन में रहने की मिलती है सीखः जीएम
कोरबा 23 नवम्बर। केन्द्रीय स्कूल क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने कहा खेल से टीम वर्क व अनुशासन में रहने की सीख मिलती है। एक आदर्श खिलाड़ी की भूमिका केवल स्पर्धा में टीम को जीत दिलाना ही नहीं है, बल्कि प्रतिस्पर्धी टीम के खिलाडियों के प्रति सम्मान का भाव भी रखना है।
वार्षिक खेल दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का एनटीपीसी कोरबा परियोजना प्रमुख खन्ना ने हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ ही खेल हमें भविष्य के अच्छे नागरिक के रूप में स्थापित करने की राह पर ले जाता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एनटीपीसी के एजीएम व स्कूल प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष केएन सिंह व पी. भट्टाचार्य रहे।
वार्षिक खेल दिवस दीप प्रज्जवलन, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के बाद शुरू हुई। राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं में स्कूल का मान बढ़ा चुके प्रतिभावान छात्रों ने मशाल प्रज्जवलित की। इसके बाद चारों सदन सुभाष, टैगोर, अशोक और रमन हाउस के कैप्टन ने अपने सदन का ध्वज लेकर परेड की अगुवाई की। सकारात्मक खेल भावना से खेल स्पर्धाओं में भाग लेने की शपथ दिलाई। प्राचार्य एसके साहू ने स्वागत उद्बोधन पेश किया। सदन अनुसार एकल व टीम स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्राथमिक स्तर पर रेडी टू गो, फ्रॉग रेस, लेमन रेस प्रतियोगिताएं हुई। माध्यमिक स्तर पर कबड्डी (बालक व बालिका वर्ग) और बास्केट बॉल (बालक वर्ग) का आयोजन सफलतापूर्वक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने स्कूल के खेल शिक्षक अस्मित कुमार, हीरभास समेत सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।