इजराइल ने फिर की लेबनान पर बमों की बरसात, भारी तबाही
बेरूत। इजरायली सेना ने बुधवार सुबह लेबनान के पूर्वी भाग में स्थित बालबेक शहर के लोगों को इलाका खाली करने के लिए कहा और रात में वहां बमबारी शुरू कर दी। हवाई हमलों में जान-माल के नुकसान की जानकारी अभी नहीं मिली है। बालबेक वह शहर है जिसमें रोमन साम्राज्य के तीन हजार वर्ष पुराने अवशेष हैं। संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को ने 1984 में इसे विश्वदाय क्षेत्र घोषित किया था। इजरायल ने लेबनान की बेका घाटी में भी मंगलवार-बुधवार की रात कई हवाई हमले किए। इन हमलों में घाटी में बसे शहरों में 60 से ज्यादा लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं। आठ अक्टूबर, 2023 से हिजबुल्ला के साथ जारी लड़ाई में इजरायली सेना लेबनान में 2,790 लोगों को मार चुकी है।
हिजबुल्ला के नए प्रमुख नईम कासिम ने कहा है कि इजरायल हमले रोकने के लिए तैयार होता है तो हम उसके प्रस्ताव पर विचार करके अपने भी जवाबी हमले रोकेंगे। कासिम ने यह बात हिजबुल्ला प्रमुख बनने के बाद अपने पहले प्रिरिकार्डेड संदेश में कही है। बुधवार को गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोग मारे गए हैं। जबकि मंगलवार को बेत लाहिया में लापता हुए 93 लोगों का अभी पता नहीं चला है।