त्रिपुरा रायफल्स के जवान को लगी 10 गोलियां, मौके पर हुई मौत
कोरबा। जिले में संचालित एसईसीएल के कुसमुंडा परियोजना खदान में सनसनीखेज घटनाक्रम में एक जवान ने कथित रूप से खुद को गोली मार ली। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार कुसमुंडा खदान परिसर में 29 नंबर कोल स्टॉक में तैनात त्रिपुरा स्टेट राइफल के जवान आजाद सिंह ने खुद को अपने बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह राजस्थान का निवासी था। घटना 18 अक्टूबर की रात 10 बजे की है।
बताया जा रहा है कि एक के बाद एक लगातार 10 गोली जवान को लगी है, उसके बाद उसके शव के ऊपर बंदूक टिका हुआ है और कोई भी बंदूक को निकालने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। फिलहाल घटना की सूचना एसईसीएल के उच्च अधिकारियों को दी गई है। कुसमुंडा पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है। इस घटना के बाद से खदान में अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर बड़ी भीड़ जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। फिलहाल जांच उपरांत ही पूरी घटना की स्पष्ट जानकारी सामने आ पाएगी कि जवान ने किन परिस्थितियों में आत्मघाती खत्म उठाया है।
एस ई सी एल की ओर से निम्न जानकारी दी गई है-
टीएसआर के जवान राइफ़ल मैन आज़ाद सिंह के सर्विस गन (एके 47) से आत्महत्या पर प्राथमिक जानकारी
उनके साथियों ने जानकारी दी है कि पारिवारिक विवाद से तनाव में था जवान
पुलिस मौक़े पर पहुँच चुकी है
- Azad Singh Rifleman (General Duty) of Delta Company, First Battalion TSR was on duty at Kusmunda OC Mine in the night shift. His duty was at 29 coal stock.
- On duty he committed suicide by firing himself at chest with his service rifle (AK 47) at around 10 PM on 18th Oct 2024.
- He is from Rajsthan.
- उनके साथियों ने जानकारी दी है कि – As per information he had some dispute with his wife who is presently at Rajsthan.
- नियमित छुट्टी दी गई – He has availed leave thrice in the current year. Last leave availed in August 2024.
- पुलिस मौक़े पर उपस्थित है
कृपया सूचनार्थ ।
डॉ सनीश चन्द्र
पीआरओ
SECL