सेमिनार में किक बाक्सिंग रेफरियों को मिला तकनीकी प्रशिक्षण

दांवपेंच सीखने में रूचि ली 102 खिलाडियों ने

कोरबा 04 अक्टूबर। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन द्वारा किकबाक्सिंग खेल के खिलाडियों, प्रशिक्षकों और रेफरी को खेल के मूलभूत नियमो के साथ नए नियमों से अपडेट रहने प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग कैंप एवं सेमिनार कराए जाते हैं। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में सरगुजा जिला किकबाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा दिनांक 29 सितंबर से 1 अक्तूबर 2024 तक खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों राज्य स्तरीय किकबाक्सिंग एडवांस ट्रेनिंग कैंप एवं रेफरी के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया।

छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त ट्रेनिंग कैंप एवं कोच रेफरी सेमिनार में राज्य के विभिन्न जिलों के 102 बालक बालिका, महिला पुरुष खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया। राम कुमार सिंह सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण सरगुजा, देवेंद्र सिन्हा खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण अंबिकापुर, राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह, चंदन शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। राज्य के नेशनल एवं इंटरनेशनल रेफरीयो तथा अनुभवी डिप्लोमा होल्डर कोचेस द्वारा उक्त कैंप एवं सेमिनार का संचालन किया गया, जिसमे थ्योरी, आडियो वीडियो सेशन, रूल बुक, पी पी टी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, ग्राउंड प्रेक्टिस आदि के द्वारा प्रतिभागियों को किकबाकसिंग की विभिन्न विधाओं प्वाइट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फुल कांटेक्ट, लो किक, के वन, म्यूजिकल फार्म एवं क्रिएटिव फार्म के गुर सिखाए गए तथा मौखिक एवं लिखित परीक्षा के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कोरबा जिला किकबाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव अशोक साहू ने बताया कि जिले के खिलाड़ी हिमांशु यादव, पूर्णिमा साहू सहित अन्य प्रशिक्षको एवं रेफरी की उक्त कैंप में भाग लेकर लाभ लिया।आयोजन को सफल बनाने में सरगुजा जिला किकबाक्सिंग संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, सचिव सरवर एक्का, स्वाति राजवाड़े, के डी बाबा, मनीष बाग, रघुनाथ नायक, मयंक डडसेना, प्रभात साहू, अशोक साहू, अंकुश लाल यादव, विशाल हियाल, शुभम यादव, सूरज साहू, लोकीता चौहान, अमन सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर एवं कोच रेफरी सेमिनार के इस सफल आयोजन पर छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल,क्रीड़ा भारती कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष, सुरेश क्रिस्टोफर, सहायक खेल प्रभारी रामकृपाल साहू, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ,प्रतिभा राय, रेहाना फातिमा, अंतराष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू, पूजा पांडेय, राहुल मोदी, शैलेश सिंह सोमवंशी, विकास नामदेव, जुनैद आलम, रमेश साहू , हिमांशु यादव, सोमेश साहू, रमनदीप सिंह, आदित्या पाल,कपिल पटेल, अभिभावकों एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।

सफलता के लिए परिश्रम जरूरी, कहा तोमर ने
आयोजन के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने खिलाडियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इन्होंने उपस्थित खिलाडियों, प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत करने से ही सफलता मिलती है। आप किसी भी क्षेत्र में रहें, परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।

Spread the word