विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली में BSC के छात्रों द्वारा वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया

मुँगेली. जिले के प्रतिष्ठित महाविद्यालय डॉ. ज्वाला प्रसाद मिश्र विज्ञान महाविद्यालय में BSC के सीनियर छात्रों द्वारा अपने कनिष्ठो का स्वागत दिनांक 01/10/2024 को किया गया। मेधा द्विवेदी व गुलशन साहू के होस्टिंग साथ कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी मां भगवती का पूजन अर्चन कर किया गया। महाविद्यालय के प्रिंसिपल एस के तिवारी व अन्य सभी प्रोफेसर ने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पण कर मां भगवती से मंगल कामना कि।

प्रिंसिपल एस के तिवारी ने प्रवेषित नव छात्र- छात्राओं को आशीर्वचन में कहा ” आपका और हमारा सौभाग्य है कि आप सब इस महाविद्यालय परिवार का हिस्सा बने व ये कार्यक्रम हमारे महाविद्यालय के कार्यक्रमों का एक अभिन्न अंग है जिसमे आप सब शामिल हुए। इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए सीनियर छत्रो को धन्यवाद भी किया। साथ ही छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर अपनी वाणी को विराम दिया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में छात्रों के द्वारा डांस, गीत, पोएट्री व अदिति के गिटार रिदम के साथ कार्यक्रम की भव्यता बढ़ गई।
कार्यक्रम में कनिष्ठ छत्रों के द्वारा रेंडम डांस व गेम्स कराकर प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए। इस कार्यक्रम में मिस फ्रेशर बनी मिस रोशनी चंद्राकर व मिस्टर फ्रेशर का टैग कमल बघेल को गया। वहीं अंत में फ्रेशर्स को प्रतिक चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य एस. के. तिवारी सर, श्री एन. के. पुरले सर, श्रीमती डाॅ. रंजू गुप्ता , लाइब्रेरियन श्री एस एल मौर्य, सुश्री तृप्ति लकरा, सुश्री डाॅ. अंजनी वर्मा, पूनम कोरी मेम, सुश्री दीपमाला पटेल व श्री राजू निर्मलकर ,रामचरण साहू , रमाकांत चंद्राकर विशाल विश्वकर्मा, टिकेश्वर राजपूत सबने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी।

कार्यकर्म को आयोजित करने वाले बीएससी के स्टूडेंट्स धनराज ध्रुव, धानेश्वरि, चिंतामणी साहू , प्रियांशी, आरती जायसवाल, आशिस, गोविंदा साहू, योगेश यादव, सोमेश कोशले व प्रिया व विनय गन्धर्व समेत सभी छात्रों के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

Spread the word