दीपका खदान में ड्रिल मशीन में लगी आग

कार्य के दौरान हुई घटना, आपरेटर बाल- बाल बचा

कोरबा 02 अक्टूबर। दीपका खदान में कार्य के दौरान कोयला फेस में लगी ड्रिल मशीन में अचानक आग लग गई। घटना में आपरेटर ने कूद कर जान बचाई। दमकल के स्थल पर पहुंचने तक पूरी मशीन आग में जल कर खाक हो गई।

साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड (एसईसीएल) की दीपका खदान में मंगलवार को प्रथम पाली में दोपहर 12 बजे घटना हुई। खदान के अमगांव कोयला फेस में 150 एमएम क्षमता वाली 506 नंबर की ड्रिल मशीन में आपरेटर ओमप्रकाश ब्लास्टिंग के लिए जमीन में ड्रिल कर रहा था। इसी दौरान अचानक मशीन से धुआं निकलने लगा। धुआं देख आपरेटर कुछ समझ पाता, इसके पहले ही मशीन में आग लग गई। तब आपरेटर ने कूद कर अपनी जान बचाई और वहां उपस्थित अन्य कर्मियों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही घटना की सूचना विभागीय दमकल व शिफ्ट इंचार्ज को दी। स्थल पर जब तक दमकल पहुंच पाती, तब तक मशीन जल कर पूरी तरह खाक हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी स्थल पर पहुंचे और अपने स्तर जांच किए। प्रबंधन ने घटना को लेकर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रबंधन का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Spread the word