दो सूत्रीय मांगों को लेकर कम्प्यूटर आपरेटर संघ का धरना प्रदर्शन जारी
कोरबा 28 सितंबर। कोरबा जिले के साथ प्रदेश भर के धान खरीदी केंद्रों में नियोजित कम्प्यूटर आपरेटर दो सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी रायपुर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं। 18 सितंबर से धरना-प्रदर्शन कर रहे कम्प्यूटर ऑपरेटरों की अब तक सुनवाई नहीं हुई है।
इनकी मांग है कि धान खरीदी कम्प्यूटर वर्ष 2007 से डाटा एंट्री ऑपरेटर 17 वर्षों से समर्थन मूल्य खरीदी में कार्य कर रहे हैं, उनका ऑपरेटर का विभाग तय करना चाहिए। दूसरी मांग नवीन वित्त निर्देश 22-23 के अनुसार संविदा वेतनमान में 27 प्रतिशत की वृद्धि कर 23,350 रुपए मासिक संविदा वेतनमान अगस्त 2023 से दिया जाए। कोरबा जिले से समर्थन मूल्य धान खरीदी कम्प्यूटर आपरेटर संघ में 65 सदस्य हैं, जिनमें 50 से अधिक सदस्य अभी रायपुर हड़ताल में शामिल हैं। संघ के कोरबा जिलाध्यक्ष मुरली महाराज, कार्यकारणी सदस्य पवन डिक्सेना ने बताया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक वे धरना जारी रखेंगे। उनका विभाग तय कर दिया जाए और 2022-23 से 27 प्रतिशत वृद्धि कर मासिक वेतन का लाभ प्रदान किया जाए।