बापू कहे स्वर्ग से, नरेन्द्र तूने गुजरात का नाम डुबा दिया

न्यूज एक्शन। गुजरात की पावन धरा पर बापू ने जन्म लिया। बापू ने गुलामी की जंजीरों से भारत को मुक्त कराया। उन्होंने विकसित व खुशहाल भारत का सपना देखा था। लेकिन मौजूदा हालात में भारत की जनता महंगाई की मार से कराह रही है। शायद स्वर्ग से बापू भी यह देखकर व्यथित हो रहे होगें और यह कह रहे होगें कि गुजरात के एक लाल ने उनका नाम डुबा दिया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी गुजरात से वास्ता रखते है। ऐसे में बापू भी प्रधानमंत्री मोदी को देश के हालत के लिए कोस रहे होगें।
देश की सत्ता पर काबिज होने के लिए नरेन्द्र मोदी ने गरीबों को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाए। महंगाई कम करने का वादा किया। गरीबों के बैंक खातों में 15 लाख जमा कराने का हवाई सपना दिखाया। 15 लाख तो क्या 15 पैसे तक गरीबों के खाते में नहीं आए। महंगाई सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही है। गरीबों का जीना मुहाल हो गया है। 56इंच का सीना बताने वाले प्रधानमंत्री काश्मीर में शहीद हो रहे जवानों के लिए भी कुछ नहीं कर पा रहे है। आखिर कहा गई वह जादू की छड़ी जिसके सहारे देश की समस्या दूर करने का सपना जनता को दिखा रहे थे। अब वहीं जनता महंगाई की मार में पिस रही है और उसकी सुधि लेने वाला प्रधानमंत्री रोज नए जुमले छोड़कर देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। देश में समस्याएं कम नहीं हो रही है और पीएम विदेश घूम रहे है। इस तरह के तमाम आरोप अब विपक्ष पीएम मोदी पर लगा रहा है। महंगाई का ग्राफ इतना बढ़ गया है कि अब कांग्रेस भी भारत बंद के आंदोलन को मजबूर हो गई है। सोमवार को भारत बंद के दौरान सरकार के खिलाफ यह गुस्सा आम जनता , व्यवसायी व लगभग हर वर्ग का नजर आएगा।

Spread the word