बजरंग दल ने बालको को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम
कोरबा 20 जूलाई. बालको वेदांता के भारी गाड़ियों से हो रही गौ मृत्यु पर रोक लगाने बजरंग दल कोरबा ने बालको प्रबंधन को ज्ञापन सौंप तात्कालिक उपाय किये जाने की माँग की है। साथ ही इस दिशा में कोई पहल नही किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। बजरंग दल कोरबा व बजरंग दल बालको प्रखंड के बजरंगियों द्वारा बालको प्रबंधन के आश्वासन पर 10 दिन का समय दिया गया है। बजरंगियों ने कहा की कोई समाधान न निकलने पर संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।
बता दें की सड़क दुर्घटनाओं में हो रही गौ वंशों की मृत्यु के सम्बन्ध में बजरंग दल द्वारा पूर्व में बालको पुलिस थाना तथा पुलिस अधीक्षक कोरबा को भी ज्ञापन सौंप सुरक्षात्मक उपाय करने हेतु निवेदन किया गया था। परन्तु उक्त सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही की गई है।