लूट की झूठ पकड़ी गई, शिकायतकर्ता ही निकला आरोपी
कोरबा 4 अक्टूबर। कोतवाली थाना अंतर्गत मानिकपुर चौकी क्षेत्र मे दिनदहाड़े लूट की वारदात को पुलिस ने महज 7 घंटे के भीतर सुलझा लिया। सुभाष ब्लाक निवासी अंकित केशरवानी के साथ 95 हजार लूट की यह घटना शनिवार की सुबह लग-भग 11.00 बजे हुई थी। पुुुलिस को बताया गया था कि एक बाइक मे सवार दो लड़कों ने धारदार हथियार टिकाकर लूट के घटना को अंजाम दिया था। लूट के मामले मे धारा 341, 392, 34 भादवि का जुर्म दर्ज कर लुटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरू हुआ। जाच में कड़ी दर कड़ी परत खुलते गया। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि व्यवसायी ने खुद ही बेहद शातिराना ढंग से लूट की झूठी कहानी रची थी। उसने एसबीएस कालोनी निवासी सुषमा त्रिपाठी से 95 हजार रुपए लिया और मन में लालच आ जाने के कारण यह रकम अपने मौसेरे भाई के खाते में जमा कराने की बजाय लूट की कहानी बना ली। उसने नकदी रकम और अपने जेवर व स्कूटी की चाबी घर में जाकर छिपा दिया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मिशन सिक्योर सिटी के तहत शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की इस खुलासे में अहम भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, एएसपी कीर्तन राठौर, सीएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व निर्देशन में कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा, मानिकपुर चौकी प्रभारी एसआई अशोक पांडेय व मातहतों की तत्पर कार्रवाई का अहम योगदान रहा। आपको बता दें कि घंटाघर क्षेत्र में इस तरह की वारदात पहले भी हो चुका है। उक्त वारदात में मनगढ़ंत कहानी रचने वाला आरोपी भी केसरवानी ही था जो पान मसाला का फुटकर व्यापारी था।