ग्रामों में प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता त्यौहार का हो रहा आयोजन
राजनांदगांव 06 जुलाई 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामों में प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज जिले के विभिन्न ग्रामों में स्वच्छता त्यौहार का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में ग्रामीणों, समूह की महिलाओं, स्वच्छग्राही दीदीयों द्वारा गली, मोहल्ले, तालाबों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पेयजल स्त्रोतों के पास सहित ग्राम के अन्य स्थलों की स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई।
सफाई के दौरान जनसामान्य को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करने कहा गया। कृषि मित्र दीदीयों द्वारा गीला कचरा का उपयोग घर पर ही जैविक खाद बनाकर किचन गार्डन, पेड़-पौधों एवं गमले में उपयोग करने के बारे में बताया गया। स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकालकर ग्राम को स्वच्छ बनाने ग्रामीणों को जागरूक किया गया। विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा स्कूली बच्चों को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी स्वच्छत्ता के प्रति जागरूक किया गया तथा बच्चों को अपने घर-परिवार को भी स्वच्छता संबंधित बातें बताने कहा गया।