मुख्यमंत्री की पहल से मासूम के जीवन में लौटी रौशनी.. एक हफ्ते के अंदर ही आंख का हुआ सफल ऑपरेशन
फ़रियाद लेकर जनदर्शन में पहुँचे थे मासूम के माता–पिता
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पहले जनदर्शन में एक मासूम के माता–पिता अपनी बेटी की एक आंख न होने की फरियाद लेकर पहुंचे थे, जिसपर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को एक सप्ताह में ही आंख का ऑपरेशन कराने के लिए निर्देश दिया था. CM के निर्देश पर अधिकारियों ने तुरंत बच्ची के आंख का ऑपरेशन कराया गया और मासूम अब अपनी दोनों आंखों से देख सकती है. आज बच्ची और उसके परिजनों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनका आभार जताया. वहीं सीएम साय मासूम को दुलार करते नजर आए.
सीएम साय ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पिछले गुरुवार को आयोजित जनदर्शन में नूतन के पिता ने बताया कि उनकी बिटिया की एक आँख खराब है. इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तत्काल इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए और एक हफ्ते के अंदर बिटिया की आँख का सफल इलाज संपन्न हुआ. आज नूतन और उसके पिता मुझसे मिलने पहुंचे. प्यारी बिटिया के चेहरे पर खुशी और पिता की आँखों में संतोष के भाव थे. यही हमारे जनदर्शन की सार्थकता को सिद्ध करता है. बिटिया नूतन को खूब दुलार और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की ख्याति प्रदेश में इस बात को लेकर भी है कि केंद्र में राज्य मंत्री रहने के दौरान और अपने लंबे संसदीय जीवन में उन्होंने छत्तीसगढ़ के कई मरीजों का एम्स में इलाज करवाया. इस ख्याति को देखते हुए लोग अपनी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें लेकर भी पहुंचे और मुख्यमंत्री ने इसका समाधान किया. अब कल यानि गुरुवार 4 जुलाई को मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय में एक बार फिर जनदर्शन का आयोजन होने जा रहा है. जिसमे प्रदेश के मुखिया जानत की समसयासूनकर उसका समाधान करेंगे.