शिप्रा सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य पखवाड़ा का किया गया आयोजन.. विभिन्न रोगों के संबंध में दी गई जानकारी
कोरबा 03 जुलाई। शिप्रा सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा दिनांक 20/06/2024 से 30/06/2024 तक कोरबा जिले में स्वास्थ्य पखवाड़े का आयोजन किया गया । इस स्वास्थ्य पखवाड़े के दौरान हाइपरटेंशन यानी की बी.पी पर निशुल्क परामर्श, बी.पी जांच, परिवार नियोजन व परिवार कल्याण पर निशुल्क परार्मश, एच आई वी/ एड्स पर जानकारी व जागरूकता प्रदान किया गया।
इसके तहत बी.पी जागरूकता के अंतर्गत लोगों को जानकारी दी गई, बी.पी मापा गया एवं स्वास्थ्य कर्मी द्वारा खान पान के विषय में भी बताया गया । उसी तरह से महिलाओं और पुरुषों को परिवार नियोजन के लाभ, उपाय व परिवार नियोजन के स्थाई – अस्थाई साधनों की जानकारी प्रदान की गई । एच आई वी/ एड्स के ऊपर कोरबा क्षेत्र के ट्रक ड्राइवर और ऑपरेटरों को जानकारी प्रदान की गई जिसमे उन्हे एच आई वी/ एड्स कैसे फैलता है, उसके लक्षण, इसे बचने के लिए सावधानियां, औषधि व उपचार की जानकारी प्रदान की गई।
संस्था के द्वारा इस माह जरूरतमंदों की निशुल्क शुगर जांच की गई व उन्हे नियंत्रण के उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया । इस अभियान के माध्यम से शिप्रा सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने समाज में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया व महिलाओं और पुरुषों की स्वास्थ्य पर समझ बनाई व स्वास्थ्य संबंधित पठन सामग्री का वितरण किया गया । इन सभी कार्यक्रमों से कुल 650 से ज्यादा पुरुष व महिलाएं लाभान्वित हुई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान प्रदान किया । इन सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बेल्जियम देश से आए हुए गुरुजनों, समाज सेवियों एवं उनके शाही परिवार की स्मृति में आयोजित किया गया था ।