टैक्स का हवाला देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, घर से 24 लाख कैश बरामद
बालाेद. ठगी के आरोपी को बिहार से गिरफ्तार करने में बालोद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दल्लीराजहरा के एक व्यक्ति से आरोपी ने 24 लाख 92 हजार रुपए की ठगी कर सारे पैसे को अपने घर में रखा था. पुलिस ने आरोपी के घर से 24 लाख रुपए कैश बरामद भी किया है.
प्रार्थी दल्लीराजहरा के पथराटोला गांव में रहने वाले शुभम ठाकुर ने बताया कि उसके मोबाइल में फोन आया और कहा गया कि मुम्बई मेन ब्रांच से बोल रहे हैं और आपका आरबीआई चार्ज ,जीएसटी चार्ज, इंकम टैक्स बाकी है. इसे जमा नहीं किया गया तो आपके खाते की पूरी रकम सरकारी खजाने में चली जाएगी और वापस नहीं मिलेगी. इसके बाद उन्होंने ठग के झांसे में आकर उसके खाते में यूपीआई के माध्यम से 24 लाख 92 हजार की राशि डाल दी.
शुभम ने बताया, जब ठगी का एहसास हुआ तो थाने में शिकायत की. पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी का बैंक डिटेल, एटीएम डिटेल और फोन डिटेल पता किया तो नवादा बिहार पता चला. इसके बाद 5 सदस्यीय टीम गठन कर आरोपी की पतासाजी के लिए बिहार रवाना किया गया. कड़ी मशक्कत और वहां के एटीएम की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बालोद पुलिस ने आरोपी सोनू कुमार पिता रविभूषण भुमियार ग्राम महरत, बिहार निवासी को बीहड़ जंगल से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से 24 लाख रुपए कैश और तीन नग मोबाइल भी बरामद किया गया.