मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन भवनों को जल्द पूर्ण करवाएँ – सीईओ प्रकाश सर्वे
मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक में सरपंच और ग्राम सचिवों को दिए निर्देश
जगदलपुर 29 जून 2024. जिले में संचालित मनरेगा कार्यों की समीक्षा के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन भवनों को जल्द पूर्ण करवाएँ। उन्होंने कहा कि 15जुलाई तक की समय-सीमा में अधूरे कार्यों को पूर्ण करवाएँ,साथ ही मनरेगा अंतर्गत बारिश में किए जा सकने वाले कार्यों के स्वीकृति हेतु पंचायतों से प्रस्ताव देते हुए श्रमिक नियोजित करना सुनिश्चित करें ।
सीईओ श्री सर्वे ने जिले में स्वीकृत मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन और पीडीएस भवन जो अधूरे हैं और जिनका निर्माण कार्य की प्रगति धीमा है ऐसे कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए चिन्हित पंचायतों के सरपंच, ग्राम सचिव का समीक्षा बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में शुक्रवार को लिया। जिसमें जिले के 98 ग्राम पंचायतों के सरपंच – ग्राम सचिव उपस्थित रहे। बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण 4 सचिवों को तथा कार्य में लापरवाही के लिए दो तकनीकी सहायकों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में मनरेगा शाखा के अधिकारी भी उपस्थित थे