बाजार में उतरने जा रहा है एक और धमाकेदार IPO! जाने सारी जानकारी

मुंबई. एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स आईपीओ लेकर आ रही है. इसका आईपीओ रिटेल सब्सक्राइबर्स के लिए 25 जून से खुलेगा. कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है, जो ₹267-₹281 है. रिटेल निवेशकों के पास 27 जून तक आईपीओ में निवेश करने का मौका होगा.

कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाना है. इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी शामिल है. इश्यू के तहत 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा मौजूदा शेयरधारकों के 500 करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस के तहत बेचे जाएंगे.

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स आईपीओ लेकर आ रही है. इसका आईपीओ रिटेल सब्सक्राइबर्स के लिए 25 जून से खुलेगा. कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है, जो ₹267-₹281 है. रिटेल निवेशकों के पास 27 जून तक आईपीओ में निवेश करने का मौका होगा.

कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाना है. इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी शामिल है. इश्यू के तहत 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा मौजूदा शेयरधारकों के 500 करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस के तहत बेचे जाएंगे.

कर्ज चुकाने और कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में करेगी पैसे का इस्तेमाल

आईपीओ से मिलने वाले 720 करोड़ रुपये का इस्तेमाल एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स कर्ज चुकाने में करेगी. इसके अलावा बाकी पैसे का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में किया जाएगा. दिसंबर 2023 तक कंपनी पर करीब 808 करोड़ रुपये का कर्ज था.

कंपनी के पास शराब उत्पादों के हैं 16 ब्रांड

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स सबसे बड़ी भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) निर्माण कंपनियों में से एक है. कंपनी के पोर्टफोलियो में व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका के 16 ब्रांड हैं. इनमें ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व और ऑफिसर्स चॉइस ब्लू जैसे ब्रांड शामिल हैं.

Spread the word