दरोगा ने पत्रकार को सिखाया कायदा, तो पत्रकार ने भी दिखा दिया आइना.. सोशल मीडिया पर मचा बवाल
लखनऊ। एक घटना में कानपुर शहर के एक दारोगा ने एक पत्रकार की गाड़ी पर सीट बेल्ट न लगाने के कारण चालान किया था, जिसने बाद में कमिश्नर को शिकायत करते हुए उनकी गाड़ी पर भी चालान कराया। कानपुर में दारोगा ने पत्रकार की गाड़ी का चालान किया है जिसमें सीट बेल्ट न लगाने का आरोप था। चौकी इंचार्ज ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और चालान किया। लेकिन पत्रकार ने इस घटना की वीडियोग्राफी की और उसे कमिश्नर को भेज दिया।
वीडियो में दारोगा की गाड़ी पर जेड ब्लैक फिल्म थी और नंबर प्लेट भी नहीं थी, जिसके सामने आते ही कमिश्नर ने एसीपी को दौड़ाया और चौकी इंचार्ज की गाड़ी का भी हो गया चालान। इस घटना ने सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है, जिसमें अब तक कानपुर पुलिस द्वारा कोई ऑफिशल कमेंट नहीं आया है। इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि गाड़ी पर नंबर प्लेट और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए।