सराईसिंगार के तालाब का सूखा पानी, बस्तीवासियों को निस्तारी के लिए करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

ग्रामीणों ने प्रशासन व एसईसीएल के समक्ष समस्या रखने का लिया निर्णय

कोरबा 10 जून। पाली विकासखंड के सराईसिंगार के ग्रामीणों ने बैठक कर तालाब में खुदाई करने से हो रही दिक्कत समेत मुआवजा रोजगार तथा विभिन्न राजस्व संबंधित समस्याओं को खदान प्रभावितों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान ऊर्जाधानी भू- विस्थापित किसान कल्याण समिति ने एसईसीएल प्रबंधन के समक्ष समस्या समाधान की मांग रखने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे।

सराईसिंगार पंचायत में वर्षों पुरानी तालाब की ओर खदान की विस्तार को लगातार एसईसीएल प्रबंधन आगे बढ़ा रही है। ग्राम से कुछ ही दूरी पर खदान पहुंच चुकी है। इससे तालाब पूरी तरह सूख गया है और बस्तीवासियों को निस्तारी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की विकराल समस्या से समाधान चाहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अमगांव और सराईसिंगार पंचायत पहले एक पंचायत हुआ करता था। वर्तमान में भी अमगांव के ग्रामीण मुआवजे और रोजगार के लिए भटक रहे हैं इसके साथ राजस्व संबंधित नामांतरण फौती पर्चा पट्टा के साथ अन्य समस्याओं से भी जूझ रहे हैं। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने बताया कि संगठन की ओर से जन चौपाल आयोजित कर समस्याओं को सुना जा रहा है और उसके समाधान कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है। चूंकि खदान प्रभावित क्षेत्रों में समस्याएं ज्यादा है इसलिए जिला प्रशासन और एसईसीएल प्रबंधन से ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण कराने के लिए अवगत कराया जाएगा ।

Spread the word