वृद्ध पिता को अंधेरे में रख बेटी दामाद ने हड़पी जमीन
महासमुंद. जिले के पिथौरा ब्लाक के ग्राम लहरौद में अपने वृध्द पिता की जमीन हथियाने के लिए एक बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर षड्यंत्र किया, और उनकी जमीन अपने नाम करवा लिया. इस बात की भनक लगने पर अब वृद्ध ने अपनी बेटी और दामाद के खिलाफ ठगी करने का आरोप लगाते हुए पिथौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकरी के मुताबिक, 80 वर्षीय वृद्ध लखन बरीहा अपनी पत्नी के साथ ग्राम लहरौद में रहते है. दोंनो की दो बेटियां है, जिनकी शादी हो चुकी है. वृद्ध लखन बरीहा के चाचा सुकलाल के नाम पर ग्राम लहरौद मे 0.35 हे. कृषि भूमि थी. सुकलाल की कोई संतान नहीं थी, जिसकी वजह से उनकी मृत्यु के बाद जमीन लखन बरीहा के नाम पर दर्ज हो गई. जब इस बात की भनक वृद्ध की छोटी बेटी भानबाई और उसके पती संतराम को लगी तो दोनों ने जमीन हथियाने का षड्यंत्र रचा. दोंनो आरोपी पटवारी के रिकार्ड दुरूस्त करवाने और फौती कटवाने के नाम पर उन्हें पिथौरा के रजिस्ट्री ऑफिस ले गए. जहां बुजुर्ग के पढ़े लिखे न होने का फायदा उठाते हुए भानबाई ने जमीन अपने नाम करा ली. इसमें सबसे हैरान कर देने वाली यह बात है कि भानबाई ने जमीन की रजिस्ट्री के समय अपने पति और बेटे को गवाह बना दिया.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
इस मामले का खुलासा तब हूआ जब वृद्ध कृषि कार्य से सम्बंधित कार्य के लिए सरकारी सोसाइटी गए थे. जहां उन्हें पता चला कि लखन की जमीन को उनकी बेटी ने अपना नाम करा लिया है. अपनी ही बेटी और दामाद द्वारा ठगे जाने का अहसास होने पर वृध्द ने दोनों के खिलाफ पिथौरा थाने मे शिकायत की है. अब देखना कि पुलिस इस मामले में कब तक एक्शन लेती है और बुजुर्ग को कब तक न्याय मिल पाता है.