जशपुर पुलिस ने 02 फरार पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

⏺ तस्कर मो. फिरोज कोटवार एवं इन्ताब शाह को किया गया गिरफ्तार
⏺ दोनों अभियुक्त विगत दिवस में लोदाम क्षेत्र से मवेशियों से भरी (9 एवं 11 नग कुल 20) पीकअप वाहन को छोड़कर गये थे
⏺ दोनों के विरूद्ध अलग-अलग पशु तस्करी करने का लोदाम थाना में मामला दर्ज

जशपुर 08 जून. पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मवेशी तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये आज 02 मवेशी तस्कर मो. फिरोज कोटवार उम्र 24 साल एवं इन्ताब शाह उम्र 27 साल दोनों निवासी साईंटांगरटोली थाना लोदाम को अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। फिरोज कोटवार दिनांक 29.05.2024 के प्रातः पोरतेंगा रोड से साईंटांगरटोली होते हुये झारखंड की ओर पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 एफ.ई. 9799 में 09 नग मवेशियों को भरकर तस्करी करते ले जा रहा था, जो पुलिस के दबाव में आकर पीकअप वाहन एवं मवेशियों को छोड़कर वहां से भाग गया। उक्त मामले में थाना लोदाम में अप.क्र. 21/24 धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. 2010 की धारा 11 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।

दूसरे प्रकरण में इन्ताब शाह दिनांक 06.06.2024 के प्रातः लगभग 03ः30 बजे पोरतेंगा, पिल्खी, जुरतेला रोड से साईंटांगरटोली होते हुये झारखंड की ओर एक पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.एल. 5986 में 11 मवेशियों को भरकर तस्करी करते हुये ले जा रहा था, जो पुलिस के दबाव में पोरतेंगा एवं लोखंडी के बीच जंगल से कुछ दूरी में वाहन को छोड़कर भाग गया था। उक्त मामले में थाना लोदाम में अप.क्र. 22/24 धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. 2010 की धारा 11 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उक्त दोनों आरोपियों को सायबर सेल एवं मुखबीर की सूचना पर लोदाम थाना स्टाॅफ ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर उन्हें दिनांक 07.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Spread the word