केशकाल. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन चलाकर उनका खात्मा किया जा रहा है। जवानों और नक्सलियों के बीच आए दिन हो रही मुठभेड़ में कई नक्सली अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसे में पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से नक्सली बौखला गए हैं। नक्सली आए दिन किसी न किसी शर्मनाक घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर नक्सलियों ने एक शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है।

नक्सलियों ने कायराना करतूत को दिया अंजाम

दरअसल, केशकाल के धनोरा क्षेत्र के ग्राम तिमड़ी गांव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। इस दौरान उसके घर के पास घात लगा बैठे नक्सलियों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक की बहन उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।

Spread the word