प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा रविवार 9 जून को
जिला मुख्यालय राजनांदगांव में बनाए गए 6 परीक्षा केन्द्र
राजनांदगांव 07 जून 2024। आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2024-25 में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा रविवार 9 जून 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला मुख्यालय राजनांदगांव के 6 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री में रोल नंबर 1911001 से रोल नंबर 1911300 तक कुल 300, ठाकुर प्यारेलाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में रोल नंबर 1912001 से रोल नंबर 1912300 तक कुल 300, जेएमजे नवजीवन स्कूल राजनांदगांव में रोल नंबर 1913001 से रोल नंबर 1913300 तक कुल 300, देवानंद जैन स्कूल वर्धमान नगर राजनांदगांव में रोल नंबर 1914001 से रोल नंबर 1914300 तक कुल 300, गुजराती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में में रोल नंबर 1915001 से रोल नंबर 1915200 तक कुल 200 तथा बाल भारती स्कूल बल्देवबाग राजनांदगांव में में रोल नंबर 1916001 से रोल नंबर 1916150 तक कुल 150 परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र एकलव्य की वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in में लॉगिन कर आवेदन क्रमांक एवं पालक के मोबाईल नंबर से डॉउनलोड कर सकते है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव से कार्यालयीन समय में प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।