लोकसभा चुनाव 2024 : मोदी – शाह ने जीता चुनाव.. गांधीनगर ने रचा इतिहास
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री दोनों ही अपना लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। एक ओर जहां वाराणसी में विकास और मोदी की गारंटी के आगे इंडी गठबंधन का सामाजिक तुष्टिकरण और समीकरण सफल होता नजर नही आया तो दूसरी ओर गांधीनगर की जनता ने अमित शाह को एक ऐतिहासिक विजय दिलाई है।
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 152513 मतों से विजयी हुए हैं। मतगणना की शुरुआती दौर में प्रधानमंत्री मोदी पीछे चल रहे थे परंतु दमदार वापसी करते हुए उन्होंने शाम होते-होते अपना चुनाव एक बड़ी मार्जिन से जीत लिया है।
वहीं गुजरात की गांधीनगर सीट की बात करें तो सुबह से ही वहां की जनता ने गृह मंत्री अमित शाह को ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर कर दिया था। मतगणना के शुरुआती दौर में ही अमित शाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी के ऊपर लगभग 1 लाख की बढ़त बना ली थी जो मतगणना के बढ़ते दौर के साथ बढ़ती गई। अंततः गृह मंत्री अमित शाह 7,44,000 मतों से विजयी हुए हैं।