कोरबा क्षेत्र के खुली खदानों में सुरक्षा मापदंड का पालन नही

भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की

कोरबा 02 जून। एसईसीएल की दीपका, गेवरा, कुसमुंडा और कोरबा क्षेत्र के खुली खदानों में सुरक्षा मापदंड का पालन नही किए जाने की ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति ने निदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय धनबाद को शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

अपने शिकायत में ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति ने कहा कि जिले में लगभग 60 वर्ष पूर्व से कोयला खदाने संचालित है और समय -समय पर भू- अर्जन से संबंधित अधिनियमों में बदलाव जिसमे कोल इंडिया पालिसी 2012 लागू होने के बाद से ग्रामीणों- भू- विस्थापितों के साथ प्रबंधन का आपसी संबंध लगातार बिगड़ता गया है।

प्रबंधन अपने खनन क्षेत्र से प्रभावित इलाकों में सीएसआर के तहत दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखती है। भूमि अधिग्रहण के एवज में दी जाने वाली रोजगार, बसाहट और मुआवजा राशि के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। लगभग 20 वर्ष पूर्व अर्जित भूमि के एवज में उक्त सुविधा प्रदान नही किए जाने से नाराज भूविस्थापित, स्थानीय बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर आए दिन खदानों में उतरकर उत्पादन बाधित करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। कोल माइनिंग रेगुलेशन 2017 के धारा 196 में उल्लेखित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है और आमजनों की जान माल कीं सुरक्षा की अनदेखी हो रही है। कोयला उत्खनन व उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए नियमों को ताक में रखा जा रहा है।

गांवों में स्थित मकानों और रिहायशी इलाकों तक खदान का विस्तार कर लिया गया है। ब्लास्टिंग के कारण घरों में पत्थर गिरने से जख्मी होना, मकानों में दरार आना व छत का गिरना, हैंडपंप, बोर का धंसकने जैसी घटनाएं आम हो चुकी है। खदान विस्तार से पूर्व प्रभावित ग्रामों को बिना हटाए जबरदस्ती खनन कार्य हो रहा है। समिति ने कहा कि कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार करने के बजाय गांव के नजदीक खनन कार्य को बंद कराने और डीजीएमएस की विशेषज्ञ टीम से मौके की जांच कराने की मांग की गई है।

Spread the word