लाॅकडाउन अवधि में अधिकारी-कर्मचारी नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय, कलेक्टर ने मुख्यालय में अनिवार्यतः रहने के जारी किये निर्देश
कोरबा 22 सिंतबर 2020. कोरबा जिले के पांचो नगरीय निकायों तथा 33 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में 23 सितंबर से लागू प्रतिबंधों के बावजूद शासकीय अधिकारी-कर्मचारी अपना निर्धारित मुख्यालय नहीं छोड़ पायेंगे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज आदेश जारी कर सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को अपने निर्धारित मुख्यालय में ही रहने को कहा है। जारी किये गये आदेश के अनुसार जिले में अधिकांश शासकीय कार्यालयों में कोविड-19 से संबंधित कार्याें का निष्पादन-संपादन किया जा रहा है। इसके साथ ही कई शासकीय कार्यालयों में कोविड नियंत्रण केन्द्रों की भी स्थापना की गयी है। ऐसे सभी शासकीय कार्यालय कन्टेनमेंट जोन घोषित होने की अवधि में संचालित होंगे। इन सभी कार्यालयों में काम करने के लिये निर्देशित अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों के निर्वहन के लिये निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे। इन कार्यालयों में आमजनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।