राजनैतिक दलों के समक्ष हुआ ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम रेण्डमाइजेशन
कोरबा 08 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कोरबा जिले के चारों विधानसभा के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों का आज ईएमएस 2.0 पोर्टल के माध्यम से प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया। रेण्डमाइजेशन के पश्चात फाईनालाइज्ड किए गये ईवीएम बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवी पैट मशीन में उल्लेख आईडी नंबर सहित सूची राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई। रेण्डमाइजेशन वाली मशीन आईटी कालेज झगरहा के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तरीके से रखी जायेगी। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया हेतु सभी दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे सूची के आधार पर ईवीएम बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट, वीवी पैट का मिलान आईटी कालेज कोरबा में स्टंªाग रूम में विधानसभावार रखते समय कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभावार मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन कर लिया गया है। रेण्डमाइजेशन पश्चात मशीनों को स्ट्रंाग रूम में विधानसभा के अनुसार सूची उपलब्ध कराने के साथ सुरक्षित रखवाया जाएगा। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री दिनेश नाग, श्री अनुपम तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा पात्रे, मास्टर ट्रेनर डॉ. एम. एम. जोशी, डीआईओ श्री हेमंत जायसवाल सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।
रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया में विधानसभा रामपुर (20), कोरबा (21), कटघोरा (22), अंतर्गत कुल मतदान केंद्रों की संख्या से 26 प्रतिशत के मान से बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 40 प्रतिशत वीवी पैट मशीनों का चयन किया गया एवं विधानसभा पाली-तानाखार क्रमांक 23 अंतर्गत कुल मतदान केंद्रों की संख्या से 29 प्रतिशत के मान से बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट व 41 प्रतिशत वीवीपैट मशीनों का चयन किया गया। विधानसभा रामपुर अंतर्गत कुल 284 मतदान केंद्रों हेतु 357 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 397 वीवी पैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया गया। इसी तरह विधानसभा कोरबा अंतर्गत कुल 249 मतदान केंद्रों हेतु 313 बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 348 वीवी पैट मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया। विधानसभा कटघोरा अंतर्गत कुल 254 मतदान केंद्रों हेतु 320 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 355 वीवी पैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया गया और विधानसभा पाली-तानाखार अंतर्गत कुल 300 मतदान केंद्रों हेतु 387 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 323 वीवी पैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया गया।