सर्वमंगला मंदिर में सामूहिक विवाह 2 मार्च को, 31 जोड़े बंधेंगे बंधन में

कोरबा 28 फरवरी। मां सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर, दुरपा में 2 मार्च को मंदिर के प्रबंधक एवं व्यवस्थापक नमन पाण्डेय के द्वारा नमरू सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम बार आयोजित होने जा रहे विवाह आयोजन के संबंध में उन्होंने बताया कि कुल 31 जोड़ों का पंजीयन विवाह के लिए किया गया है। 2 मार्च शनिवार को समारोहपूर्वक आयोजन में विधि-विधान से 31 जोड़ों को विवाह के बंधन में आबद्ध किया जाएगा।

इस अवसर पर भव्य भंडारा का भी आयोजन रखा गया है। नमरू सामूहिक विवाह आयोजन में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव होंगे। अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन आशीर्वाद देने उपस्थित रहेंगे। आयोजक नमन पाण्डेय ने बताया कि नवदंपत्तियों को उपहार सामाग्रियां भी भेंट की जाएंगी। उन्होंने इस पुनीत आयोजन में नगर व जिला वासियों को आमंत्रित किया है।

Spread the word