पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर शुरू
कोरबा 23 जनवरी। जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय कोरबा द्वारा केन्द्रीय आयुष मंत्रालय एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के तत्वाधान में कोरबा में जनसामान्य के स्वास्थ्य संवर्धन के उद्देश्य से चिन्हांकित 03 आयुष आरोग्य मंदिर, उस्गा, छुरीकला एवं जवाली के 4-4 गामों में तथा आयुष वेलनेस सेंटर शासकीय आयुष पॉलीक्लीनिक में योग जागरूकता एवं योग प्रशिक्षण हेतु 22 जनवरी से 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 दिवस तक किया जा रहा है।
योग ऋषि-मुनियों द्वारा स्थापित प्राचीनतम चिकित्सा विधा है। यह आध्यात्मिक प्रक्रिया है, जिससे शरीर और आत्मा (ध्यान) को एकरूप करना ही योग है। योग का उद्देश्य हमारे जीवन का समग्र विकास करना है। सर्वागीण विकास का तात्पर्य शारीरिक, मानसिक, नैतिक व सामाजिक विकास करना है। योग जीवन जीने की कला है जो शरीर में आरोग्यता प्रदान करता है। योग से ऊर्जा का संचार व रोग से लडने की क्षमता में वृद्धि होती है। जिसे गंभारी रोगों जैसे- हृदयरोग, मधुमेह, श्वास रोग, अस्थमा आदि से निजात पाया जा सकता है।
डॉ. प्रदीप कुमार जैन, जिला आयुर्वेद अधिकारी, ने बताया कि भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा कर्तव्य पथ नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह-2024 के आयोजन पर कोरबा जिले के आयुष आरोग्य मंदिर जवाली के योग प्रशिक्षक प्रवीण कुमार महानन्द को सम्मानित करने हेतु आमंत्रित किया गया है।