भारतीय योग संस्थान ने मनाया महिला योग शक्ति दिवस
कोरबा 29 दिसम्बर। महिलाओं एवं बालिकाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को नियमित दिनचर्या खान-पान एवं योग साधना से ही ठीक करना संभव है उक्त विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अंशु अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ ने महिला योग शक्ति दिवस के अवसर पर व्यक्त कियाद्य यह कार्यक्रम भारतीय योग संस्थान कोरबा के मार्गदर्शन में स्थानीय अग्रोहा भवन के सभागार में आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान की क्षेत्रीय प्रधान श्रीमती आभा अग्रवाल ने योगाभ्यास के महत्व को विस्तार से समझाते हुए विभिन्न आसन प्राणायाम और ध्यान के लाभ के बारे में बतायाद्य कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारतीय संस्थान के संस्थापक प्रकाश लाल के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गयाद्य इस अवसर पर श्रीमती पारुल सरकार द्वारा शंखनाद कर पूरे वातावरण को ओजमय बना दिया तत्पश्चात केंद्र प्रमुख द्वारा योग साधना कराई गईद्य योग आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गायन एवं नृत्य नाटिका का प्रस्तुतिकरण कर समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गयाद्य इस अवसर पर केंद्र प्रमुख श्रीमती अंजलि केसरवानी श्रीमती एकता अग्रवाल श्रीमती मीना बेरीवाल श्रीमती कंचन जायसवाल श्रीमती रश्मि सोनी सहित भारी संख्या में योग साधक उपस्थिति रही मंच संचालन श्रीमती नेहा पोद्दार एवं श्रीमती रंजना मित्तल ने किया।