आइकॉन अवार्ड से अलंकृत होंगे प्राचार्य गुप्ता

कोरबा 28 दिसम्बर। नेतृत्व शब्द भले ही पढने में आसान लगे परंतु इस शब्द का महत्व वही बता सकता है जिसने किसी जिम्मेदारी को बड़ी कुशलता से निभाया हो। यदि हमें नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी जाती है चाहे वह किसी भी क्षेत्र का हो तो हमारी सर्वप्रथम प्राथमिकता उसे पूरी ईमानदारी से वहां करने की होती है। ईश्वर हर किसी को इस गुण से नहीं नवाजता है। इतिहास गवाह है की जिसे भी यदि यह अवसर मिला और उसने यदि पूरी शिद्दत से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया तो ऐसे नेतृत्व कर्ताओं का नाम हमेशा के लिए याद किया जाता रहा है ।रही बात विद्यालय जैसी पवित्र व चुनौतियों से भरे संस्था के नेतृत्व की तो इस कार्य को वही बखूबी कर सकता है जिसमें धैर्य, कुशलता, अनुभव, ज्ञान, जिम्मेदारी, ईमानदारी, सामंजस्य, अनुशासन तथा दूरदृष्टि जैसे गुण हों। विद्यालय का संचालन एक ऐसा विशेष कार्य हैं जिसमें अथक परिश्रम एवं कुशल अनुभव की आवश्यकता होती है।विद्यालय में सभी कर्मचारियों के साथ तालमेल कायम रखते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त करने का कार्य केवल वही प्राचार्य कर सकता है जिसमें ज्ञानय अनुभवय धैर्य एवं प्रबंधकीय गुण मौजूद हों।

ऐसे ही ऊर्जावान एवं कर्मठ व्यक्तित्व के धनी इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के र्प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता को इस वर्ष पुनरू सी ई डी फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2024 में शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान एवं इस विशिष्ट प्रबंध के कार्य एवं कुशल संस्था का संचालन करने के लिए इंडियन एजुकेशन आईकॉन अवार्ड से नवाजा जाएगा डॉ. संजय गुप्ता को यह सम्मान 13 जनवरी 2024 को लीला एंम्बियेंस कन्वेंन्शन होटल न्यू दिल्ली में आयोजन समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में धर्मेंद्र प्रधान (मिनिस्टर ऑफ एजुकेशन भारत सरकार), प्रोफेसर एम एम पंत (फार्मर वाइस चांसलर इग्नू), अनिल स्वरूप (फॉर्मर सेक्रेट्री स्कूल एंड मास एजुकेशन), प्रोफेसर सी बी शर्मा (फॉर्मर चेयरमैन एनआईओएस), मिस्टर विनीत जोशी (फॉर्मर सेक्रेट्री,मणिपुर सरकार), दो जोसेफ इमानुएल (डायरेक्टर एकेडमिक सीबीएसई), डॉ सुनीता गांधी (फाउंडर सिटी इंटरनेशनल स्कूल लखनऊ) प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर अपने अभिव्यक्ति जाहिर करते हुए डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि मैं सी ई डी फाउंडेशन एवं उसकी टीम को दिल से धन्यवाद देता हुँ। विद्यालय का संचालन एवं बच्चों के भविष्य निर्माण हेतु अथवा नये आवाम तलाशना निरूसंदेह काफी कठिन कार्य है। परंतु मैं अपनी पुरी निष्ठा एवं लगन से इस कार्य में लगा रहुँगा। प्राचार्य गुप्ता को आइकॉन अवार्ड हेतु चयनित किए जाने पर इंडस विद्यालय परिवार अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा है।इससे पहले भी डॉ. संजय गुप्ता विभिन्न अवार्ड से नवाजे गए हैं। साथ ही अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा हर वर्ष समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. संजय गुप्ता को सम्मानित किया जाता रहा है।

Spread the word