सूने मकान का ताला तोड़ कर 3.76 लाख नगद सहित जेवरात की चोरी

कोरबा 12 दिसम्बर। शहर में चोरी की घटनाएं पुनः होने लगी है। कालोनी में सूने मकान का ताला तोड़ कर चोरी होने लगी है। एमपी नगर में एक आवास में चोरों ने धावा बोल कर 3.76 लाख नगदी समेत जेवरात की चोरी कर ली। कुल पांच लाख रूपये की चोरी होने अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के वक्त मकान मालिक परिवार समेत घर पर नहीं थे।

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन रामपुर थाना अंतर्गत यह घटना शुक्रवार-शनिवार की रात घटित हुई। महाराणा प्रताप नगर (एमपी नगर) के आवास क्रमांक एमआइजी 1-67 में राजकिशोर चौरसिया अपनी पत्नी के साथ निवास करते हैं। बताया जा रहा है कि पति- पत्नी अपने पुत्र राकी चौरसिया और उसके परिवार के साथ शहर के ही एक अन्य मकान में कुछ दिन से रह रहे थे। शनिवार की दोपहर 12 बजे एमपी नगर स्थित मकान पहुंचे तो दरवाजे में लगा ताला टूटा मिला। उन्होंने भीतर जाकर देखा तो सारे सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। शातिर चोरों ने बड़े ही आराम से घर को खंगाला तथा आलमारी सहित अन्य स्थानों पर रखे तीन लाख 76 हजार रुपए नगदी के अलावा सोने की तीन अंगूठी, दो नथ, चांदी के पायल समेत पांच लाख से अधिक के सामान की चोरी कर फरार हो गए थे। राजकिशोर ने घटना की सूचना रामपुर पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया इस दौरान दरवाजे में लगे ताले को तोड़े जाने का निशान स्पष्ट दिखाई दिया। पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत मामला कायम कर आरोपितों की पतासाजी शुरू कर दी है। पाश कालोनी में हुई चोरी के मामले को सुलझाने पुलिस ने डाग स्क्वायड की मदद ली। जब मास्टर सुनील गुप्ता ने बाघा की रस्सी खोला, तो वह समीप ही स्थित अटल आवास तक जा पहुंचा। इससे संभावना जताई जा रही है कि चोरी की वारदात को क्षेत्र के ही असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया होगा या फिर इस रास्ते से भागे होंगे।

Spread the word