कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष रतन पर अविश्वास प्रस्ताव का खतरा

कोरबा 10 दिसंबर। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद नगरीय निकाय में भी सरकार बदलने की कवायद तेज हो गई है। विपक्ष में बैठे भाजपा पार्षद लामबंद होते ही महापौर व अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिए हैं। अब कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कलेक्टर ने विशेष सामान्य सभा की तिथि निर्धारित कर दी। इसके साथ ही विपक्ष के भाजपा पार्षद ने प्रस्ताव पारित करने लामबंद होने लगे हैं।

रायपुर नगर निगम के महापौर के विरूद्ध विपक्षी भाजपा पार्षदों ने मोर्चा क्या खोला, पूरे राज्य के नगरीय निकाय में अभियान शुरू हो गया है। जिले में नगर निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद दीपका के बाद अब नगर पालिका परिषद कटघोरा में भी भाजपा पार्षदों ने विरोध में खड़े हो गए हैं। इन पार्षदों ने पहले ही कलेक्टर को पत्र लिख कर अध्यक्ष रतन मित्तल के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग रखी थी। इस पर कलेक्टर ने पत्र जारी कर 22 दिसंबर को इस मुद्दे पर सामान्य सभा आयोजित करने का आदेश देते हुए कहा है कि अधिनियम की धारा 43 क के अधीन रतन मित्तल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कटघोरा के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए 22 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजे नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में बैठक की जाएगी। पत्र जारी होते ही कांग्रेस व भाजपा के पार्षद लामबंद हो गए हैं और जरूरत के आंकड़े जुटाने लग गए हैं। भाजपा पार्षदों को उम्मीद है कि जरूरत के अनुरूप आंकड़े जुटा लिए जाएंगे। वहीं कांग्रेस इस कोशिश में है कि एकजूट रह कर अविश्वास प्रस्ताव को गिरा दिया जाए।

Spread the word