फर्जी क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर अवैध वसूली करते पकड़ाया, आरोपी जेल दाखिल

कोरबा 09 दिसम्बर। अपने आपको क्राइम ब्रांच पुलिस बता कर लोगों को धमकाने व अवैध वसूली करना युवक को भारी पड़ गया। शिकायत पर कटघोरा व साइबर सेल पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया।

घटना कटघोरा थाना अंतर्गत शुक्रवार को हुई। थाना में एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत की कि मृत्युजंय मिश्रा नामक एक व्यक्ति अपने आपको क्राइम ब्रांच पुलिस बता कर धमका रहा है और एक हजार रूपये की मांग कर रहा है। डर की वजह से 500 रूपये दिया तो उसने 500 रूपये और देने कहा। राशि नहीं होने की बात कही और जब राशि नहीं दिया तो उसने कार्रवाई करने की धमकी देते हुए जबरदस्ती 500 रूपये ले लिया। शिकायत पर कटघोरा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक तेज कुमार यादव एवं साइबर सेल कोरबा प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अजय सोनवानी की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपित की पतासाजी की और आखिरकार मृत्युंजय मिश्रा 32 साल निवासी सीपत जिला बिलासपुर को पकड़ा लिया। पूछताछ में आरोपित द्वारा अपराध स्वीकार करने पर धारा 384 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

Spread the word