उत्तर प्रदेश का क्राइम ब्रांच अफसर बनकर किया ठगी का प्रयास


कोरबा 24 नवम्बर। उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। कथित अफसर ने मोबाइल काल करके युवक पर गोरखपुर में छेड़छाड़, मारपीट और डकैती करने का आरोप लगाते हुए मामले को लेनदेन कर निपटा लेने कहा। जब बात नहीं बनी तो गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए निजी जानकारी मांगी। पीड़ित युवक ने मामले की पुलिस के समक्ष शिकायत की है।

जानकारी के अनुसार कटघोरा थानांतर्गत ढेलवाडीह में निवासरत व्यक्ति मोबाईल पर छह नवंबर को काल आया। अननोन नंबर देखकर वह अनदेखी करता रहा, पर लगातार काल आने पर उसने मोबाइल रिसीव किया। इस दौरान काल करने वाले ने अपना परिचय लखनऊ के क्राइम ब्रांच में पदस्थ एसआई के रूप में देते हुए कहा कि वह गोरखपुर में छेड़छाड़, मारपीट और डकैती करने की शिकायत मिलने की बात कही। साथ ही कथित अफसर ने किसी युवक द्वारा शिकायत दर्ज कराने की बात कही। उक्त व्यक्ति ने सफाइ देते हुए कहा कि वह कभी गोरखपुर नहीं गया, लेकिन कथित अफसर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। वह कभी उच्च अधिकारियों से तो कभी मातहत अधिकारियों से बात कराता रहा और युवक पर तरह-तरह के आरोप लगाते रहे। उन्होंने लेनदेन कर मामला निपटा लेने की पेशकश भी रखी। जब उसे सफलता नहीं मिली, तब उसने मोबाइल पर ही युवक से जानकारी लेना शुरू कर दिया। मामला बिगड़ता देख कथित क्राइम ब्रांच के अफसर ने व्यक्ति पर उसकी निजी जानकारी व दोस्तों के नाम बताने दबाव बनाना शुरू कर दिया। यह स्थिति कई दिनों तक बनी रही। आखिरकार सारी करतूत किसी ठग के होने के संदेह पर पीड़ित व्यक्ति ने कटघोरा व एसडीओपी कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई। खास तो यह है कि बातचीत के दौरान उसने कथित क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की सारी बातें मोबाइल में रिकार्डिंग कर ली थी। उनके बीच हुई बातचीत का आडियो अब इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है

Spread the word