अंतरराष्ट्रीय कूडो में भाग लेंगे जिले के पांच खिलाड़ी
कोरबा 21 नवम्बर। अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कूडो मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता गुजरात के सूरत में 22 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित की गई है। जिसमें पूरे देश से लगभग 2500 खिलाड़ी व 15 अलग-अलग देश से प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इस आयोजन में जिले के पांच प्रतिभागी भाग लेने के लिए सोमवार को रवाना हुए। लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में जिन प्रतिभागियों का चयन हुआ है उनमें इश्कृत कौर छाबड़ा, आर्या सेठी, वीरभद्र प्रकाश पैकरा, यशराज खरे एवं विधि विजयवर्गीय शामिल हैं।
कूडो एसोसिएशन आफ कोरबा के अध्यक्ष प्रेमराज बंजारे ने बताया कि 27 से 29 नवम्बर तक अंतरराष्ट्रीय कूडो अक्षय कुमार टूर्नामेंट आयोजित है। इसमें अक्षय कुमार स्वयं उपस्थित होकर बच्चो को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरण करेंगे। बंजारे ने बताया कि कूडो जैपनीज हाइब्रिड मार्शल आर्ट्स खेल है जो कि भारत सरकार खेल एवं युवा मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है। इस खेल के चेयरमैन फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार है। छत्तीसगढ़ कूडो संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश बंजारे, संभाग अध्यक्ष अजीत शर्मा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया है।