मतदाताओं की सहायता के लिए लगे टेंट, कई जगह भाजपा रही नाकाम
कोरबा 17 नवम्बर। निर्वाचन के दौरान सबसे बड़ी समस्या तब होती है जब समय पर मतदाताओं के पास वोटर पर्ची नहीं आती। ऐसे में पोलिंग बूथ पहुंचने के दौरान अतिरिक्त समय जाया होता है और कई बार वोटर वापस लौट आते हैं। उन्हें सहूलियत देने के लिए मतदान केंद्र की निश्चित सीमा से बाहर राजनीतिक दल कैम्प लगाने के साथ जरूरी सहायता करते हैं।
बताया गया कि कोरबा नगर और आसपास में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा, छत्तीसगढिया जोहार पार्टी के द्वारा अपनी सामर्थ्य के हिसाब से टेंट लगाए गए। वैतनिक कर्मचारी भी इसमें रखे गए। उनकी पूछपरख की गई। इन कैम्पों में काफी लोग पहुंचे जबकि दावा किया जा रहा है कि भाजपा ने बहुत सारी जगह या तो टेंट नहीं लगाए या फिर उनके टेंटों में कर्मचारी नहीं नजर आए। दावा करने वाले बताते हैं कि यह संख्या 80 प्रतिशत से अधिक स्थानों पर हो सकती है इससे बाकी दलों की लोकप्रियता का आंकलन किया जा रहा है।