हाथियों का दल पहुंचा गुरमा, फसलों को किया नुकसान
कोरबा 15 नवम्बर। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में 37 हाथियों का दल एक बार फिर धरमजयगढ़ क्षेत्र से पहुंच गया है। आधी रात को अचानक धमके हाथियों के इस दल ने रेंज के ग्राम गुरमा में उत्पात मचाते हुए बड़ी मात्रा में फसल को रौंद दिया है। फसल रौंदने के बाद हाथियों का दल जंगल पहुंचा और वहां डेरा जमा दिया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में हाथियों के पहुंचने से विभाग अलर्ट हो गया है। गुरमा तथा आसपास के गांव में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथी घूम रहे हैं अतरू इससे दूरी बनाए रखने किसी भी हालत में हाथियों को देखने की चेष्टा न करें। इस बीच सरगुजा जिले से भी एक लोनर हाथी की आमद केंदई रेंज में हुई है। रात में पहुंचे लोनर हाथी ने रेंज के अरसिया गांव में उत्पात मचाते हुए आधा दर्जन ग्रामीणों के फसल को मटियामेट कर दिया। वन विभाग का अमला सूचना मिलने पर आज सुबह अरसिया पहुंचकर लोनर द्वारा किये गए नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है। 60 हाथियों का दल कोरबी सर्किल में पहले से डेरा डाला हुआ है। हाथियों का यह दल फिलहाल शांत है लेकिन देर सबेर उत्पात की संभावना को देखते हुए वन विभाग हाथियों की लगातार निगरानी में जुटा हुआ है।