मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से किया मतदान
प्रशिक्षण स्थल पर की गई मतदान की व्यवस्था
कोरबा 10 नवम्बर 2023. वे अधिकारी-कर्मचारी जिनकी ड्यूटी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दलों में लगाई गई है, ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। प्रशिक्षण स्थल पर बनाए गए डाक मतपत्र मतदान सुविधा केंद्र में मतदान की व्यवस्था होने पर मतदान दल में शामिल मतदाताओं ने उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका अदा की।
डाक मतपत्र से मतदान करने वाली मतदान कर्मी श्रीमती ममता डहरिया ने बताया कि उनकी ड्यूटी मतदान दलों में लगाई गई है। इसलिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने का विकल्प चयन करने के साथ ही आज प्रशिक्षण स्थल में मतदान किया है। मतदान कर्मी श्री पंकज जोशी और पंचराम साहू ने बताया कि मतदान दल में ड्यूटी लगने के पश्चात् आज उन्होंने भी प्रशिक्षण स्थल में अपना महत्वपूर्ण वोट डाक मतपत्र के माध्यम से किया है। शासकीय ईव्हीपीजी कॉलेज, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, साडा कन्या कोरबा, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कटघोरा, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा, शासकीय मुकुटधर पाण्डेय कॉलेज कटघोरा के प्रशिक्षण स्थल में अधिकारी-कर्मचारी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गई थी।
मतदान दल में शामिल माइक्रो ऑब्जर्वर, पुलिस कर्मी एवं वाहन चालकों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था प्रशिक्षण स्थल में की गई है। वे 11 और 14 नवंबर को शासकीय ईव्हीपीजी कॉलेज कोरबा, शासकीय मुकुटधर पाण्डेय कॉलेज कटघोरा के प्रशिक्षण स्थल में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। प्रशिक्षण स्थल में विधानसभा क्षेत्र रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार के अभ्यर्थियों तथा राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व प्रतिनिधि भी अपनी उपस्थिति दे सकते हैं।
इसके साथ ही ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो कि कोरबा जिले के निवासी हैं और कोरबा जिले से बाहर कार्यरत् हैं तथा जिनकी मतदान कार्यों में ड्यूटी लगाई गई है एवं जिन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से डाक मतपत्र हेतु आवेदन किया है वे 11 और 14 नवंबर को शासकीय ईव्हीपीजी कॉलेज में उपस्थित होकर मतदान कर सकते हैं।